पाकिस्तान का भारतीय सीमा के पास सुरंग खोदने से इंकार

इस्लामाबाद ​: अपनी करतूतों से बार-बार मुकरने वाले पाकिस्तान ने इस बार भारतीय सीमा के पास सुरंग खोदने से साफ इंकार कर दिया. पाक द्वारा आरएस पूरा सेक्टर के पास खोदी गई इस सुरंग का पता बीएसएफ ने मार्च में लगाया था. बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार भारत ने पाकिस्तान रेंजर्स के सामने इस मामले को लेकर कड़ी आपत्ति जताई, लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने सुरंग खोदने में अपनी किसी भूमिका से साफ मना कर दिया.

हालांकि पाकिस्तान ने बीएसएफ को आश्वस्त किया कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में नहीं होने देंगे. गौरतलब है कि गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर आक्ट्राय पोस्ट के सामने कमांडर स्तर की 3 घंटे बैठक हुई थी, जिसमें बीएसएफ के डीआईजी बीएस कसाना और पाक की ओर से ब्रिगेडियर वसीम जफ्फर भट्टी शामिल थे.

इस बैठक में आरएसपुरा की एएमके पोस्ट पर पाक द्वारा खोदी गई सुरंग का खुलासा बीएसएफ ने किया था. कहा गया कि इस सुरंग का उपयोग आतंकवादियों को भारत पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. यह सुरंग तार बंदी के नीचे से भारतीय इलाके के अंदर तक आ गई थी.

Related News