पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से अमेरिका भी घबराया

वाशिंगटन : विदेशी मामलो की समिति में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन ने संसद में कहा की पाकिस्तान के बढ़ाते हुए परमाणु कार्यक्रम और परमाणु नेटवर्क को लेकर वैश्विक चिंता का माहोल है. पाकिस्तान को भी इस मुद्दे से अवगत कराया जा चूका है.   

कांग्रेस के सदस्य ब्रियान हिगिंस के सवाल पर रिचर्ड ओल्सन ने खुलासा किया की पहले भी पाकिस्तान से उच्य स्तरीय वार्ता की जा चुकी है. पाकिस्तान को इस परमो कार्यक्रम के विस्तार पर रोक लगाने को भी कहा गया है. बढ़ाते तनाओ से मध्य एशिया में परमाणु हतियारो के प्रयोग और उनसे सम्बंधित चुनोतियो पर भी बात की गई है. 

परमाणु हथियारों संपन्न पाकिस्तान से 1954 के संयुक्त राज्य परमाणु ऊर्जा अधिनियम की धारा 123 (123 समझौते) पर भी बात की जा चुकी है. इसी वार्ता में हिगिंस ने भारत का पक्ष लेते हुए कहा की भारत भी अपनी सुरक्षा के लिए इस परमाणु हथियारों के विकास की दौड़ में शामिल हो गया है.     

Related News