पाकिस्तान को मिली 13 अरब अमेरिकी डालर की मदद

इस्लामाबाद: 11 सितम्बर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान को ‘वार आँन टेरर’ के निमित्त 13 अरब डालर मिल चुके हैं. यह राशि अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रसद और दूसरी अन्य सहायताओं के लिए दी गई है.

यह जानकारी बुधवार को पाकिस्तान के सुरक्षा सचिव आलम खट्टक ने सेनेट सुरक्षा समिति को दी.खट्टक ने कहा कि 9/11 के बाद उनके देश को सहयोगी फंड(सीएसएफ) के रूप में 13 अरब डालर मिले हैं.जबकि 20 मिलियन डालर अभी अमेरिका द्वारा दिए जाना शेष है.

उन्होंने कहा कि दी गई कुल राशि का 40 फीसदी हिस्सा सिविल सरकार को दिया गया,जबकि 60 फीसदी सेना को दिया गया. अमेरिका से मिलने वाली यह सहायता आगामी 30 सितम्बर को अफगानिस्तान से यूएस सेना की वापसी के साथ खत्म हो जाएगी.

 

Related News