प्रो कुश्ती लीग में खेलना चाहते है यह पाकिस्तानी पहलवान

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके अजहर हुसैन पाकिस्तान के उन चार पहलवानों में शामिल हैं, जो भारत में आगाज को तैयार प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में भाग लेने की इच्छा जाहिर की है। प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के आयोजकों ने इस बार की खबर दी है।

दिल्ली की मेजबानी में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 57 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले हुसैन के अलावा कमर अब्बास, मोहम्मद इनाम और असद बट ने प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) को लिखकर खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है।

पाकिस्तान अजहर हुसैन ने राष्ट्रमंडल खेल-2010 में ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में भी रजत पदक प्राप्त किया था, जबकि फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे थे, जो पाकिस्तान के कुश्ती जगत में बीते 40 सालो का पहला स्वर्ण पदक था।

इनाम राष्ट्रमंडल खेल-2010 में ही 86 किलोग्राम भारवर्ग में भी अजहर हुसैन चैम्पियन रहे थे, जबकि अब्बास पिछले वर्ष रजत पदक विजेता रहे और युवा पहलवान बट ने बीच एशियन खेलों में कांस्य पदक जीता है।

Related News