पाकिस्तान का जांच दल पहुंचा भारत, पठानकोट हमले को लेकर कर रहा जांच

नई दिल्ली : आखिरकार भारत के पठानकोट में स्थित एयरफोर्स एयरबेस स्टेशन पर हमले की जांच के लिए पाकिस्तान का जांच दल भारत पहुंच ही गई। यह दल आज सुबह करीब 11.30 बजे भारत पहुंचा। यह जांच दल भारत पहुंचा। जांच दल द्वारा दिल्ली पहुंचकर भारतीय अधिकारियों से भेंट की गई।

औपचारिक भेंट में दोनों ओर के अधिकारियों ने आपस में चर्चा की। इसके बाद दल पठानकोट के लिए भारतीय अधिकारियों और सुरक्षाबलों के साथ रवाना हो गया, उल्लेखनीय है कि जांच दल के निरीक्षण कार्य हेतु एनआईए और अन्य सुरक्षा बलों व जांच एजेंसियों द्वारा एयरबेस स्टेशन पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

जांच दल उन्हीं स्थानों पर जा सकेगा जहां जो आतंकी हमले से प्रभावित हुए थे और जो सुरक्षा की दृष्टि से असंवेदनशील नहीं हैं। इस मामले में कह गया कि सेना, एनएसजी, बीएसएफ आदि सुरक्षा बलों से जांच दल पूछताछ नहीं कर पाएगा। 

Related News