पाकिस्तानी समाजसेवी और ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन अब्दुल सत्तार ईधी का निधन

नई दिल्ली: शुक्रवार रात कराची में पाकिस्तान के जाने माने समाजसेवी और ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन अब्दुल सत्तार ईधी का  92 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे अब्दुल सत्तार ने बताया की उन्हें शनिवार को उनके गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

उनके बेटे ने बताया, "उनकी इच्छा थी जो कपड़े वे हमेशा पहनते थे उन्हीं में दफनाया जाए. उनकी यह भी इच्छा थी कि उनके अंगों को दान किया जाए. उनकी इच्छा के मुताबिक हम उनका कोरनिया दान कर रहे हैं. उनके बाकी अंग स्वस्थ स्थिति में नहीं हैं.” अब्दुल सत्तार ईधी की किडनी का 2013 में ऑपरेशन हुआ था. उनकी उम्र और खराब सेहत के कारण उनका ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया था.

अब्दुल सत्तार ईधी पाकिस्तान के मानवतावादी एवं ईधी फाउण्डेशन के अध्यक्ष थे. ईधी फाउन्डेशन पाकिस्तान एवं विश्व के अन्य देशों में काम करता है उनकी पत्नी बेगम बिलकिस ईधी, बिलकिस ईधी फाउन्डेशन की अध्यक्षा हैं.

Related News