पाकिस्तानी लेखिका कंजा जावेद को नही मिला भारतीय वीजा

नई दिल्‍ली: खबर है की भारतीय उच्च आयोग ने पाकिस्तानी लेखिका कंजा जावेद को भारतीय वीजा देने से मना कर दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी लेखिका कंजा जावेद भारत के नैनीताल में अपनी एक किताब के विमोचन के लिए आने वाली थी. बता दें की कंजा की इस किताब का विमोचन कुमायूं फेस्टिवल में करने वाली थी जो की धनाचुली और नैनीताल में हो रहा है। यह एक पांच दिवसीय साहित्य सम्मेलन है जो की शुक्रवार से प्रारंभ हो चूका है.

तथा इसके लिए भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी लेखिका कंजा जावेद के साथ आने वाले उसके भाई व पिता को वीजा दें दिया है. इस बाबत पाकिस्तानी लेखिका कंजा जावेद ने कहा की मेने इसके लिए तीन सप्ताह पूर्व से ही सभी महत्वपूर्ण कागजात जमा करा दिए थे.

कंजा ने कहा की मुझे अब तक वीजा नही दिए जाने का कारण नही बताया गया है. कंजा ने कहा की में भारतीय उच्चायोग द्वारा वीजा नही दिए जाने के कारण बहुत ही दुखी हु. 

 

Related News