सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान ने दी चेतावनी

इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि का विवाद फिर बढ़ गया है। इस बार पाकिस्तान ने संधि तोड़ने को लेकर भारत को धमकी दे दी है। लगता है पाकिस्तान भारत के साथ विवाद कर युद्ध के हालात पैदा कर रहा है मगर भारत अभी भी उम्मीद बनाए हुए है। हां मगर भारत की ओर आने वाले आतंकियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें मारा जा रहा है। कुछ आतंकी पकड़े भी गए हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा कहा गया है कि सिंधु जल संधि का उल्लंघन दोनों ही देश नहीं कर सकते हैं। यह बाध्य है। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया द्वारा कहा गया है कि भारत इसे अपने स्तर पर कैसे रद्द कर सकता है। जकारिया का कहना था कि पाकिस्तान इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप पर ध्यान दे रहा है और वैश्विक स्तर पर इस मामले में ध्यान देने की अपील भी देशों से की गई है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान इस मामले में वल्र्ड बैंक के पास जा चुका है दूसरी ओर पाकिस्तान चिंता में है कि उसके हिस्से के पानी को भारत जल की धार कम कर प्रभावित कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो पाकिस्तान की जल आपूर्ति और विद्युत उत्पादन क्षमता प्रभावित हो सकती है।

Related News