पाकिस्तान ने फिर की भारत से चर्चा की बात

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के साथ वार्ता को सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ने को लेकर विचार किया है। मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज द्वारा कुआलालंपुर में इस तरह की बात कही गई है। जिसमें यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान एक बार फिर वार्ता की पहल करना चाह रहा है लेकिन सीमा पार से न तो आतंकी घुसपैठ बंद हो रही है और न ही पाकिस्तान की सेना भारत की सीमा की ओर फायरिंग बंद कर रही है। जिसके चलते वार्ता प्रक्रिया खटाई में पड़ती नज़र आ रही है।

हाल ही में द न्यूज़ द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि पाकिस्तान के विदेश मामले के सलाहकार सरताज अजीज ने पड़ोसी राष्ट्रों से अच्छे रिश्ते की बात पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रयास ये किए जा रहे हैं कि भारत से जम्मू और कश्मीर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मसलों पर परिणाम देने के लिए चर्चा होना चाहिए। अजीज द्वारा आसियान क्षेत्रीय फोरम की 22 वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए कुआलालंपुर पहुंचे थे। 

Related News