महंगा पड़ा सीजफायर का उल्लघंन, जवाबी कार्रवाई में PAK रेंजर ढेर

हीरानगर :  पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इसका जवाब भारत द्वारा पाकिस्तान को दिया जा रहा है, बावजूद इसके पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा किये गये संघर्ष विराम के उल्लंघन का परिणाम पाकिस्तान को उसके जवान की मौत के रूप में मिला है।

शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान ने बोबिया पोस्ट पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुये सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर गोलियां बरसाई तो इसका भी जवाब बल के जवानों ने दिया और इसके चलते पाकिस्तान का एक रेंजर्स मौत की नींद सुला दिया गया। हालांकि पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग से हमारा भी एक जवान घायल हो गया है।

गौरतलब है कि जब से सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई हुई है तभी से पाकिस्तान बौखलाकर न केवल सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है वहीं आतंकियों की घुसपैठ भी पाकिस्तान की ओर से कराई जा रही है। शुक्रवार को सुबह पाकिस्तान की तरफ से अचानक फायरिंग शुरू की गई थी। बताया गया है कि एक दिन पहले ही भारतीय खुफिया विभाग ने एलओसी पर घुसपैठ की जानकारी दे दी थी और इसके बाद से ही भारतीय सुरक्षा बल के जवान चैकसी रख रहे है।

Related News