पठानकोट मामले में पाकिस्तान ने दर्ज किए 6 के खिलाफ FIR

इस्लामाबाद : पठानकोट एयरबेस में हुुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान में बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की सिफारिशों के बाद कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नामजद लोगों में मसूद अजहर का नाम है। मसूद पठानकोट हमले का मास्टर माइंड है।

पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, एसआइटी ने अपनी सिफारिशों में में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ को उपलब्ध कराए गए सबूतों का हवाला दिया है।

सूत्रों के अनुसार, पीएएम नवाज शरीफ ने इस मामले में शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करने के बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने 13 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी करके 6 सदस्यीयी टीम का गठन किया था। कहा जा रहा है कि एसआईटी ने अब तक मसूद अजहर से पूछताछ नहीं की है। इससे पहले अजहर को प्रोऐक्टिव कस्टडी में लिए जाने की बात सामने आई थी।

Related News