भूकंप के दौर में पाकिस्तान ने की मदद की पेशकश

इस्लामाबाद : नेपाल में आए भूकंप से मची त्रासदी में भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए पाकिस्तान ने अपना हाथ बढ़ाने की पहल की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत और नेपाल को आपदा में सहायता करने की पहल की है, पाकिस्तानी सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि पाकिस्तान की सरकार, जनता नेपाल समेत भारत के भूकंप पीडि़तों के साथ है। सकंट की इस घड़ी में पाकिस्तान दोनों देशों को हरसंभव मदद की पेशकरश कर रहा है। 
विदेश विभाग द्वारा बयान जारी किया गया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन के दौरे पर हैं मगर उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके अतिरिक्त दोनों देशों में मौजूद शिष्टमंडल से भूकंप से नुकसान होने और राहत के साथ सहयोग करने आदि जरूरतों का निर्देश दिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सहायता करने का निर्देश भी दिया है।

Related News