भारत-पाकिस्तान वार्ता को तैयार शरीफ

कराची : पाक PM नवाज शरीफ के सहयोगी ने बताया की पाकिस्तान सभी मुद्दों को लेकर भारत से बात करने को तैयार है. लेकिन अभी कुछ समय पहले ही दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) के बीच होने वाली वार्ता को निरस्त कर दी गई थी. PM शरीफ के सहयोगी तारिक फातमी विदेश मामलों को लेकर पाकिस्तान-भारत के बिछे के संबंधों पर एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.

फातमी ने सेमिनार में कहा, "यह बात बिलकुल सही है की PM शरीफ भारत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना चाहते हैं." फातमी ने कहा कि PM शरीफ ने भारत से बातचीत करने के लिए अपने कदम बड़ा दिए है. उन्होंने नागरिक समाज से इस बात की अपील की है कि वह पाक और भारत के नेताओं पर मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए दबाव बनाएं.

पिछले वर्ष अगस्त माह में दोनों देशों की बीच होने वाली बातचीत रद्द हो जाने के बाद से किसी भी देश के बाद बातचीत करने की पहल नहीं की गई है. इस बातचीत रद्द होने का कारण भारत द्वारा कश्मीर मुद्दे को लेकर बात न करने की शर्त थी.

Related News