भारतीय वेबसाइट्स हो सकती हे हैक

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच हाल ही में खबर मिली है कि भारत और पाकिस्तान की यह लड़ाई साइबर स्पेस में भी अपना रूप दिखा सकती है. इसी के तहत कहा गया है कि पाकिस्तान के हैकरों द्वारा भारतीय वेबसाइट्स को हैक किया जा सकता है. इन हमलो का मुख्यतः उद्देश्य जानकारी को प्रभावित करने के साथ लोगो को परेशान करना है.

अमेरिका के बोस्टन आधारित कंपनी रिकॉर्डेड फ्यूचर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि हैकरों द्वारा यह हमले मुख्यतः तब किये गए है जब देश में स्वतंत्रता दिवस था या फिर क्रिकेट मैच का प्रदर्शन चल रहा था. मुंबई हमले के समय भी हैकरों द्वारा भारतीय वेबसाइट्स को हैक किया गया था.

हैक्टिविस्क इंडिया वर्सेज पाकिस्तान नामक रिपोर्ट के सह लेखक नागराज शेषाद्री ने कहा है कि यह राष्ट्रवादी हैकर समूह है. इसकी जानकारी सार्वजानिक करते हुए कहा है कि किसी विशेष समारोह में या देश के किसी बड़े कार्यक्रम के तहत इन हैकरों से सावधान रहना जरुरी है.

Related News