पहली बार पाकिस्तान में हुआ होली पर औपचारिक अवकाश

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कितने भी तल्ख हो, लेकिन इस रिश्ते को ठंडक देते हुए पाकिस्तान ने इन 68 सालों में पहली बार देश में होली की औपचारिक छुट्टी दी है। इससे वहां की हिंदू आवाम बेहद खुश थी। गुरुवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सरकारी छुट्टी घोषित की गई।

पाकिस्तान में पहली बार होली, दीवाली और ईस्टर पर आधिकारिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके अलावा पाकिस्तान में हिंदू विवाद विधेयक भी पारित कर दिया गया है, इससे पहले तक हिंदुओं के पास कानूनी रुप से विवाद के लिए कोई नियम नहीं थे।

इससे उन्हें पासपोर्ट बनाने से लेकर बैंक अकाउंट खोलवाने तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इन छुट्टियों और विधेयक से वहां की अल्प संख्यक आवाम बेहद खुश है।

Related News