ईरान से जोड़कर नहीं देखी जाना चाहिए भारतीय जासूस की गिरफ्तारी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के क्षेत्र में कथिततौर पर भारतीय जासूस के पकड़े जाने पर पाकिस्तानी मीडिया ने इसे ईरान से जोड़कर देखा मगर पाकिस्तान के अधिशासियों ने मीडिया को ताकीद की कि यह बात उसके संबंधों पर विपरीत असर डाल सकती है।

गृहमंत्री निसार अली खान ने संवाददाताओं को कहा कि ईरान का भारतीय खुफिया नेटवर्क की गतिविधियों से किसी तरह का संबंध नहीं है, पाकिस्तान और ईरान के मध्य दशकों से धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रिश्तों को बात कही गई है।

उनका कहना था कि उनके संबंधों में कोई भी नहीं आ सकता, पाकिस्तान के अधिशासियों का कहना था कि इस तरह का विश्लेषण पाकिस्तान और ईरान के रिश्तों को भी प्रभावित करता है, ऐसे में इन बातों को संभलकर सामने रखना चाहिए।

गृहमंत्री निसार अली खान का कहना था कि ईरान के साथ पाकिस्तान के रिश्तों का भारतीय जासूस के पकड़े जाने से कोई संबंध नहीं है, उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी को पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में पकड़ लिया गया था, उस पर कथिततौर पर जासूसी का आरोप लगाया गया है जबकि भारत इस तरह की बातों से इन्कार कर चुका है। 

Related News