पाक ने नहीं लगाया हाफिज सईद के संगठन पर बैन

इस्लामाबाद : शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की और से बताया गया की मुंबई हमले का मुख्य सरगना हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा को 61 प्रतिबंधित संगठनो की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. आपको बता दे कि इन प्रतिबंधित संगठनो की लिस्ट में IS , लश्कर-ए-तौयबा, सिपाह-ए-मुहम्मद पाकिस्तान,जैश-ए-मुहम्मद तथा सिपाह-ए-सहाबा, लश्कर-ए-झांगवी, को शामिल किया गया है.

आपको बता दे कि पाकिस्तानी गृह राज्य मंत्री बलिगुर रहमान ने 61 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनो कि लिस्ट पाकिस्तानी उच्च संसद के उच्च सदन सीनेट में सौंपी. पाकिस्तानी गृह मंत्रालय की और से जारी एक बयान में कहा गया कि जमात-उद-दावा को इस सूचि में शामिल नहीं किया गया क्योकि यह निगरानी में है.

आपको बता दे कि बलूच के अलगाववादी संगठन जैसे बलूचिस्तानी रिपब्लिकन आर्मी और लश्कर बलूचिस्तान को भी इस लिस्ट में रखा गया है. राज्य गृह मंत्री ने कहा कि इन प्रतिबंधित संगठनो पर निगरानी रखी जाती है ताकि वे कही दूसरे नामो या प्रांतो से फिर से सक्रीय न हो जाए.

Related News