पाकिस्तान ने कहा भारत सभी PIA की सुरक्षा बढ़ाए

इस्लामाबाद : गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत से मांग की है कि पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के दफ्तरों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए। साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली स्थित PIA के कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है।

उनका कहना है कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने तत्काल इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है। उनसे कहा गया है कि नई दिल्ली स्थित PIA कार्यालय में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सभी PIA की सुरक्षा व्यवस्ता चाक-चौबंद की जाए।

प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने हमेशा भरोसा दिलाया है कि भारत में PIA कार्यालयों की सुरक्षा के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि  हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ मचाई। अचानक इस दफ्तर पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ मचा दी। हमला करने वालों ने कुर्सी, टेबल और वहां मौजूद सभी उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया।

Related News