पाकिस्तान ने की अमेरिका से मदद की मांग

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मसले को लेकर अंतराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की हैं इस दौरान अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास जिलाी ने विश्व समुदाय से अपील की और कहा कि वे भारत के साथ लंबे समय से लंबित विवाद का समाधान करने में सहायता करे। दरअसल जलील अब्बास वाॅशिंगटन स्थित थिंक टैंक वल्र्ड अफेयर्स काउंसिल में उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कश्मीर के टकराव का मसला सामने रखा और कहा कि इसे किसी अन्य मसले से कम महत्वपूर्ण नहीं माना जाना चाहिए। उनका कहना था कि जम्मू - कश्मीर के मसले का समाधान किए बिना दक्षिण एशिया में शांति बहाली की कल्पना तक नहीं की जा सकती है।

अमेरिका से भारत और पाकिस्तान के मध्य कश्मीर मसले का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत शांतिपूर्ण हल करने में भागीदार बनने की अपील जिलानी ने की।

Related News