पाकिस्तान में पहली बार होली पर छुट्टी घोषित

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिन्दुओं के त्योहारों पर सार्वजनिक अवकाश नहीं होता है, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 24 मार्च को होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. बता दे कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब हिन्दुओं के त्यौहार पर पाकिस्तान में छुट्टी की घोषणा हुई हो. हालाँकि यह छुट्टी सिर्फ हिन्दू समुदाय के लोगो के लिए ही है.

इसके लिए शनिवार को सिंध प्रांत सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, 'सिर्फ हिंदू समुदाय के लोगों को ही होली पर छुट्टी दी गई है. यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान के किसी स्थान पर होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.'

बता दे कि हिन्दुओं के त्यौहार होली, दीपावली और ईस्टर पर छुट्टी के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज एमएनए के रमेश कुमार वांकवाणी ने नेशनल असेंबली (एनए) में एक प्रस्ताव रखा था. संसद से इसकी मंजूरी मिलने के बाद सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है.

Related News