भारत से पाकिस्तान गए मुस्लिमों के पार्टी कार्यालयों को तोड़ा

कराची : भारत से पाकिस्तान पहुंचे मुसलमानों को भी चैन का जीवन नसीब नहीं हो रहा है। दरअसल यहां पर ऐसे मुसलमानों की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के कराची स्थित 19 कार्यालयों को ढहाने के ही साथ 219 कार्यालयों को सील कर दिया गया है। दरअसल भारत से पाकिस्तान पहुंचे मुसलमानों की पार्टी को यहां कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कराची की सबसे बड़ी पार्टी पर कानूनी कार्रवाई इस सप्ताह प्रारंभ हुई।

इन कार्यालयों को तोड़े जाने को लेकर यह बात सामने आई है कि इस संगठन के कार्यालय, स्कूलों, खेल के मैदानों और अन्य ऐसे प्लाॅट्स पर बनाए गए थे जो कि किसी और कार्य के लिए आवंटित थे। इस तरह के निर्माण को अवैध बता दिया गया। एमक्यूएम के कार्यालयों को अवैध होने पर ढहा दिया गया।

इस मामले में एसएसपी राव अनवर ने कहा कि एमक्यूएम ने सरकारी जमीन बिना कारण हथियाने के बाद ईमारतों का निर्माण भी करवाया। गौरतलब है कि एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन की पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी के बाद पाकिस्तान में देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करवाया गया।

Related News