पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने किया जवाबी हमला

पुंछ : एक ओर जहां भारत चीन में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर व्यस्त है और आतंकवाद का समाधान करने और आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों का विरोध करने की अपील सभी से कर रहा है वहीं पाकिस्तान की ओर से भारत के जम्मू स्थित पुंछ सेक्टर में फायरिंग प्रारंभ हो गई है।

पाकिस्तानी ओर से हुई फायरिंग का भारतीय सेना ने जवाब दिया है। इस तरह की गोलीबारी में 6 पोस्ट को निशाना बनाया गया है। यही नहीं सीमा पार से कुछ-कुछ अंतराल पर मोर्टार से गोले दागे जा रहे हैं। फायरिंग सुबह तक जारी है।

रात्रि में प्रारंभ हुई फायरिंग में पाकिस्तान के मोची मोहरा, धकनी, धोक, न्यू डिंग और नेजापीर पोस्ट से भारत के पुंछ इलाके के 6 पोस्ट को निशाना बनाया गया। हालांकि अभी तक किसी तरह की केजुलिटी की जानकारी नहीं है।

जी-20 शिखर सम्मेलन: मोदी का पाकिस्तान पर हमला, दक्षिण एशिया में...

4.5 तीव्रता के भूकंप से स्कुल के 57 छात्र घायल, तीन की हालत गंभीर...

Related News