पाकिस्तानः आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गए पंजाब में

पाकिस्तान: पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छापेमारी कार्यवाही में पंजाब प्रान्त में आतंकवादियों के ठिकाने पर आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं. यह कार्यवाही सुरक्षा बलों ने एक खुफिया जानकारी मिलने पर की थी|

पाकिस्तानी पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने जानकारी दी की कि गुरुवार को उन्हें लाहौर से करीब पचास किलोमीटर दूर स्थित शेखुपुरा जिले के होएका गांव में करीब 12 आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, और उसी के आधार पर उन्होंने यह कार्यवाही की|

पुलिस के अनुसार उन्होंने यह कारवाही योजना बना के की और छापा मारा इसके बाद आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाए पुलिस बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, और जवाबी हमले में आठ आतंकवादी मारे गए जबकि चार वहां से भागने में कामयाब हो गए|

Related News