एक ऐसा मंदिर जहां पर हिन्दुओं को मिलती है 20 साल में एक बार पूजा करने की इजाजत

हमारे देश में कई तरह एक मंदिर है जहां पर लोग अपनी कई तरह की मन्नते मांगने जाते है। और आज हम एक ऐसे मंदिर एक बारे में बात करने जा रहे है जहाँ पर पूजा करने के लिए हिन्दू परिवार को 20 साल तक इंतज़ार करना होता है। जी हाँ हम बात कर रहें है पाकिस्तान में स्थित ऐबटाबाद जिले के शिव मंदिर की जहाँ पर पाकिस्तान की अदालत के अनुसार हर 20 साल बाद ही हिन्दू परिवार पूजा कर सकता है।

दरअसल में यह मंदिर जहाँ बना हुआ है वहां की संपत्ति विवादों की वजह से यहाँ पर धार्मिक कार्य नहीं होते है। ओस इस मंदिर की देखभाल भी एक एनजीओ करता है। इस मंदिर को लेकर 2013 में एक याचिका दायर की गई थी जो एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर हुई थी।

इस संगठन का कहना था की उन्होंने यह संपत्ति क़ानूनी मालिक से खरीदी है इसके बाद कई दलीले की गई और मंदिर का बटवारां हुआ और इसकी देखभाल की जिम्मेदारी एनजीओ को दे दी गई।

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें 

पुराने ज़माने में 'नगरवधू' के रूप में होता था वेश्या का चुनाव

पूर्व क्रिकेटर ने पैसों की तंगी के चलते की आत्महत्या

सामने आया तस्वीर का सच, क्यों उड़ाया था विराट ने जडेजा का मज़ाक

Related News