पेस - हिंगिस की जोड़ी ने जीता मिक्सड डबल्स का ग्रैंड स्लेम अवार्ड

लंदन : विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट भारत के लिए एक बड़ी सफलता लेकर आया है जहां सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने पिछले समय वूमन्स डबल्स का खिताब जीता था वहीं अब मिक्स्ड डबल्स का अवार्ड लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने अपने नाम किया है। दोनों ही खिलाडि़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 16 वीं ग्रैंड स्लैम ट्राॅफी को अपने कब्जे में लिया है। मामले में पेस और हिंगिस ने एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोड़ी को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया।

इस दौरान कहा गया कि 7 वीं वरीयता प्राप्त भारतीय स्विस जोड़ी द्वारा आॅस्ट्रिया - हंगरी की 5 वीं वरीयता की जोड़ी को 6 1 6 1 से पराजित किया। इस मुकाबले में हिंगिस और लिएंडर की जोड़ी का खेल देखते ही बन रहा था। दोनों खिलाडि़यों ने विरोधी जोड़ी के हर शाॅट को नाकाम कर दिया।

इस दौरान उन्होंने शानदार अफेंसिव और डिफेंसिव खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया कि मार्टिना हिंगिस केसाथ दूसरा मिश्रित युगल अवार्ड भी पेस ने कुछ समय पहले ही जीता था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेस और हिंगिस की जोड़ी को इस जीत के लिए शुभकामनाऐं दीं।

Related News