पद्म विभूषण आर के त्रिवेदी का निधन

गुजरात/लखनऊ: पद्म विभूषण से सम्मानित राम कृष्णा त्रिवेदी का निधन अपने निवास स्थान निराला नगर में लम्बी बीमारी के बाद हुआ. आर के त्रिवेदी मुख्य चुनाव आयुक्त एवं गुजरात के राज्यपाल रह चुके है. 

त्रिवेदी अधिकारी पद पर वर्ष 1943 से लोकसेवा में थे. वे लम्बे समय तक केंद्र सेवा में थे. उन्होंने 1980 में केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त का पद संभाला और जून 1982 में मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया. 

वर्ष 1986 से 1990 तक त्रिवेदी ने गुजरात के राज्यपाल का कार्यभर संभाला. अंतिम दर्शन के लिए कई राजनेताओ का जमावड़ा उनके निवास स्थान पर लगा. 

Related News