चोटों के कारण मेरा काफी समय बर्बाद हो गया है : कश्यप

नई दिल्ली:  बैडमिनट के धुरंधर खिलाडी पी कश्यप ने अपने एक बयान में दोहराया है कि वे अभी हालफिलहाल अपनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते काफी परेशान हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले टॉप शटलर पी कश्यप कि  इस हालत के चलते उन्हें दक्षिण एशियाई खेलों के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम से जुड़ने के लिए हवाई टिकट भेज दिए गए हैं जिससे वह काफी चिंतित हैं.

बता दे कि विश्व में आठवीं रैंकिंग पर रह चुके बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप आजकल अपनी चोटों के चलते काफी चिंतित है जिसके कारण वह हाल की रैंकिंग में पिछड़ते जा रहे है. रैकिंग लिटस में पी कश्यप लुढ़ककर 14वें स्थान पर पहुंच गये. अब रियो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए भी केवल 12 हफ्ते का समय बचा है. 

टूर्नामेंट में खेलकर क्वालीफाइंग अंक हासिल करने के मद्देनजर फिट होने के लिये भी इस भारतीय शटलर को मशक्कत करनी पड़ रही है. कश्यप ने कहा कि में अभी चोटिली हु तथा आराम करना चाहता हु. मेने इसके लिए भारतीय मंत्रालय को भी अपनी और से पत्र भेज चूका हु.  

 

Related News