CSK पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा इंडिया सीमेंट्स

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का सोच रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड लोढा समिति के सुझावों पर बात की है और फैसला किया है कि राहत के लिए वे उच्चतम न्यायालय का सहारा लेंगे.गौरतलब है कि IPL की 2 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और पहले सत्र की विजेता राजस्थान रॉयल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण IPL से 2 साल के निलंबित कर दिया गया.

जिसके कारण इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में खासी निराशा है. हाल ही गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि धोनी के बिना IPL कि कल्पना करना भी मुश्किल है.

Related News