मेरी गाय हर हाल में देगी पोलिटेक्निक की एक्ज़ाम!

श्रीनगर/जम्मू- कश्मीर : आमतौर पर शिक्षा के प्रसार के लिए सरकारी विज्ञापन जारी किए जाते हैं, मंत्रियों द्वारा कई बार शिक्षा के प्रसार को लेकर चर्चा की जाती है। लोग इससे प्रभावित होकर अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला भी दिलवाते हैं मगर क्या आपने किसी गाय को अध्यापन करवाने के बारे में सुना है, यदि ऐसा आपने नहीं सुना है तो अब सुन लीजिए। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें डिप्लोमा इन पाॅलिटेक्निक में प्रवेश के लिए एक गाय का ही प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। गाय के मालिक अब्दुल रशीद बट अब इस गाय को हर हाल में परीक्षा दिलवाने की बात कर रहे हैं। बड़े ही रोचक तरीके से 10 मई को होने वाली परीक्षा के लिए बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेस एग्जामिनेशन द्वारा कचिर गाय को प्रवेश पत्र जारी किया गया।

प्रवेशपत्र में गाय को गुरा दंड सांड की बेटी बता दिया गया। यही नहीं गाय को सरकारी महाविद्यालय का प्रवेश जारी कर दिया गया। गाय के मालिक बट का कहना है कि जम्मू - कश्मीर प्रोफेशनल बोर्ड की हकीकत सामने लाने के लिए उन्होंने गाय के नाम से आॅनलाईन फाॅर्म भर दिया। जिसके जांच किए बिना ही प्रवेशपत्र जारी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिलवाने के बाद उन्हें परिणामों का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Related News