किसी की ताकत नहीं मताधिकार छीनना : ओवैसी

नई दिल्ली : शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने पलटवार करते हुये कहा है कि इस देश में किसी की यह ताकत नहीं है कि मुस्लिमों से मताधिकार छीन ले। उन्होंने राउत को कहा कि वे अपनी मर्यादा में रहकर बोले, अन्यथा यह उन पर कभी भी भारी पड़ सकता है। 
गौरतलब है कि राउत ने कहा था कि मुस्लिमों से मताधिकार छीन लेना चाहिये। इधर शिवसेना सांसद राउत के खिलाफ मोहम्मद आकिल नामक व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुये उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राउत द्वारा दिये गये बयान को लेकर राजनीति गर्माने लगी है। आम आदमी पार्टी ने जहां शिवसेना के मुखपत्र सामना के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की है वहीं राउत की गिरफ्तारी के लिये भी कहा है। 
पार्टी नेता आशुतोष ने कहा कि राउत ने इस तरह का बयान देकर विवाद को जन्म दिया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना चाहिये। आपको बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना की संपादकीय में मुस्लिमों से मताधिकार छीनने संबंधी बातें लिखी थी।

Related News