ओवैसी को जाना पड़ा जेल, जमानत पर हुए रिहा

पटना : अपने बड़बोले बोल और विवादित बयानों के कारण पहचाने जाने वाले AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी को बुधवार को बिहार के पूर्ण‍िया जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में हिरासत में लिया लिया गया. हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिलने पर छोड़ दिया गया.

इस मामले पर पूर्ण‍िया के जिला मजिस्ट्रेट बालामुरुगन डी ने जानकारी दी कि जब पुलिस ने ओवैसी को गिरफ्तार किया, उस समय वह कथ‍ित तौर पर एक धार्मिक जगह पर चुनावी भाषण दे रहे थे. हलाकि ओवैसी ने इस बात को ख़ारिज किया कि वह उस स्थान पर प्रचार के लिए गए थे. उन्होंने कहा की वह उस जगह पर सिर्फ प्रार्थना के उद्देश्य से थे, प्रचार करने के लिए नहीं. बता दे की उन पर बिना प्रशासन की अनुमति के जनसभा करने का आरोप है.

Related News