एक्सिस बैंक में IT का छापा, कैसे जमा हो गये 450 करोड़ रूपये!

नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक में 450 करोड़ रूपये जमा होने के बाद आयकर विभाग छानबीन करने में जुटा हुआ है। चुंकि मामला नोटबंदी के बाद इतनी बड़ी राशि जमा होने का है, लिहाजा आयकर विभाग ने भी इसे गंभीरता से लेते हुये बैंक अधिकारियों से पूछताछ की।

केन्द्र की मोदी सरकार ने बीते दिनों पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को चलन से बंद किया है। हालांकि सरकार ने चलन से बंद हुये नोटों को 31 दिसंबर तक बैंकों में जमा कराने के लिये भी छूट दी है, लेकिन इसकी सीमा ढाई लाख रूपये निर्धारित है। 

बताया गया है कि एक्सिस बैंक की इस शाखा में न केवल 450 करोड़ रूपये जमा हुये है वहीं 44 बैंक खाते भी फर्जी होने का मामला सामने आया है। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ शुरू की है।

गौरतलब है कि इस मामले के पहले भी एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों अधिकारियों पर चालीस करोड़ के कालेधन को नये नोटों में बदलने का आरोप था। बैंक अधिकारियों को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया था।

नोटबन्दी के बाद बैंकों में पहुंचे तीन फीसदी नकली नोट

Related News