विमान हादसे से हुई थी 9/11 हमले की प्लानिंग

न्यूयाॅर्क : अलकायदा के पूर्व प्रमुख और अमेरिकी कार्रवाई में मारे गए आतंकी ओसामा बिन लादेन ने जिस 9/11 के आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले की प्लानिंग की थी। उसे लेकर जानकारी सामने आई है कि ओसामा को यह आइडिया वर्ष 1999 में मिस्त्र में हुए एक विमान हादसे से मिला था। इस दुर्घटना में पायलट ने विमान को जानबूझकर अटलांटिक महासागर में गिरा दिया था।

दरअसल यह पायलट कामिल अपनी कंपनी द्वारा की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई का बदला लेने के कारण आक्रोशित था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। इस दुर्घटना में 217 लोग मारे गए थे। जिसमें 100 अमेरिकी भी शामिल थे।

इस घटना को जानने के बाद ओसामा बिन लादेन के मन में सवाल आया कि आखिर पायलट ने विमान को आसपास की किसी इमारत में क्यों नहीं टकराया। इसके बाद ओसामा बिन लादेन ने 9/11 के आतंकी हमले को अंजाम दिया। जिसमें बड़े पैमाने पर लोग मारे गए। 

Related News