मोदी सरकार ने पूर्व सैनिकों को दिवाली गिफ्ट देने का मन बना लिया है

नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत के पूर्ववत सैनिको के चेहरों पर खुशियो की सौगात लाई है. पर्रिकर ने अपने बयान में कहा है कि दीपावली से पूर्व ही 'वन रैंक, वन पेंशन' (OROP) को लागू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि 'वन रैंक, वन पेंशन' (OROP) की अपनी मांगों को लेकर भारत के भूतपूर्व सैनिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन और भी तेज कर दिया है, 

इन भूतपूर्व सैनिको के आंदोलन के प्रमुख महासचिव ग्रुप कैप्टन वीके गांधी ने अपने बयान में कहा है कि दिल्ली के जंतर-मंतर व देशभर में 145 दिनों के प्रदर्शन के दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे व हम सभी सैनिक सरकार द्वारा मिले अपने मेडलों को भी  9-10 नवंबर को सरकार को लौटाएंगे. भूतपूर्व सैनिक आंदोलन के महासचिव ग्रुप कैप्टन वीके गांधी ने कहा की सरकार के द्वारा जो हमे OROP दिया जा रहा है

वह काफी विरोधाभास व विसंगतियों से भरा हुआ है. हम अपने इन मेडलों को जिलाधिकारी को सौपेंगे व अगर उन्होंने इन मेडलों को नही लिया तो वहीं पर छोड़ देंगे. उनसे अनुरोध करेंगे की इन मेडलों को मोदी या प्रणब मुखर्जी के पास पहुंचा दे.     

Related News