चाइनीज कंपनी ओप्पो का BCCI से करार खत्म

मुंबईः चाइनीज कंपनी ओप्पो ने BCCI से अपना करार खत्म कर लिया है। Oppo की जगह अब भारतीय ब्रांड ने ले ली है, जिसका आधिकारिक ऐलान जल्द हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI और चाइनीज कंपनी ओप्पो के बीच हुआ करार समाप्त होने से पहले ही समाप्त हो गया है। ओप्पो ने घाटे से बचने के लिए टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर के राइट्स भारतीय कंपनी को शेयर कर दिए हैं। सितंबर महीने से टीम इंडिया OPPO वाली जर्सी में नहीं नज़र आएगी।

Oppo की जगह अब भारतीय टीम की जर्सी पर बेंगुलरु बेस्ड एजेकुशन टेक्नोलॉजी वाली कंपनी बायजू (Byju's) नज़र आएगी। दरअसल, एक मैच के लिए चाइनीज कंपनी Oppo को BCCI को भारी भरकम रकम देनी होती थी जो इस कंपनी को घाटे का सौदा लगा। यही कारण है कि ओप्पो ने टीम इंडिया का स्पॉन्सर रहने से अपने हाथ खींच लिए। ओप्पो से पहले टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर स्टार इंडिया थी जो द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच के लिए बीसीसीआइ को 1.92 करोड़, जबकि आइसीसी इवेंट के एक मैच के लिए 61 लाख रुपये देती थी। चूंकि अब राइट्स Byju's के पास हैं तो इस कंपनी को बीसीसीआइ को द्विपक्षीय सीरीज और आइसीसी के टूर्नामेंट के एक-एक मैच के लिए ओप्पो के बराबर रकम चुकानी होगी।

जोंटी रोड्स ने किया टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन

क्या रहाणे का वनडे और टी20 करियर समाप्ति पर है?

विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

Related News