विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में नौकरी पाने का मौका, आवेदन करने के लिए बचे है कुछ ही दिन

भारतीय अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आने वाले विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में ट्रेड अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी निकली है. नोटिस के मुताबिक, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में ट्रेड अपरेंटिस की कुल 315 भर्तियां है. अपरेंटिस एक्ट 1961 के मुताबिक, यह अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग एक वर्ष की होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन की आखिरी दिनांक में बहुत कम समय है. इसलिए जल्द आवेदन कर दें. इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट जैसे ट्रेड में भर्ती होगी.

महत्वपूर्ण तिथि:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 4 अप्रैल 2022 

पदों का विवरण:- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 40 फिटर- 47 टर्नर- 20 मैकेनिक रेफ्रिजरेटर व एसी- 18 मशीनिस्ट- 20 मैकेनिक मोटर गाड़ी- 10 इलेक्ट्रिशियन- 10 इलेक्ट्रोप्लेटर- 4 पीएएसएए- 50 वेल्डर गैस व इलेक्ट्रिक- 6 डीजल मैकेनिक- 10 प्लंबर- 11 फाउंड्रीमैन- 3 ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 28 लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)- 20

शैक्षणिक योग्यता:- लैब असिस्टेंट- केमिस्ट्री/फिजिक्स में फर्स्ट डिवीजन BSC होना चाहिए. अन्य सभी पद- अन्य सभी पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए. 4

कितना मिलेगा स्टाइपेंड:- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, टर्नर, मैकेनिक रेफ्रिजरेटर व एसी, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर गाड़ी, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोप्लेटर, ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 8050 रुपये प्रति माह पीएएसएए, वेल्डर गैस व इलेक्ट्रिक, डीजल मैकेनिक, प्लंबर, फाउंड्रीमैन- 7700 रुपये प्रति माह लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)-9000 रुपये प्रति माह

vikram sarabhai space centre apprentice notification 2022

इस मंत्रालय में निकली नौकरियां, लाखों में मिलेगा वेतन

BLW में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

'CM सर, मेरी शिकायत सुनिए..', महिला ने सीएम योगी को बताई शिकायत, महज 24 घंटे में हो गया समाधान

Related News