Oppo ने मार्केट में उतारा 'Joy Plus' स्मार्टफोन

स्मार्टफोन शौकिनो के लिए एक अच्छी खबर है। ओप्पो ने Joy स्मार्टफोन का सक्सेसर आज भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम Joy Plus रखा है। ओप्पो ने इसे 6,990 रुपए की कीमत पर लांच किया है और यह आॅनलाइन और आॅफलाइन स्टोर्स दोनों पर मिलेगा। ओप्पो का Joy Plus एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड के 4.4.2 किटकैट वर्जन पर चलता है। 

Joy Plus में 4 इंच की 480x800p की IPS डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.3GHz का ड्यूल कोर मीडियाटेक (MT6572) प्रोसेसर 1GB की रैम के साथ आता है। फोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटो खींचने के लिए फोन में 3 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Oppo Joy Plus में  1700mAh की बैटरी, 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB और  Bluetooth जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Related News