कहाँ खुला दुनिया का पहला स्मोकलेस टोबैको नालेज हब?

नोएडा:  बुधवार को औपचारिक उद्घाटन के साथ ही नोएडा देश का ही नहीं दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया जहां पर स्मोक लेस टोबैको(एसएलटी) पर आधारित ग्लोबल नालेज हब की स्थापना की गई. यह केंद्र विश्व के 121 देशों में एसएलटी से जुड़े रिसर्च की जानकारी देने के अलावा पूरी दुनिया को इसके प्रति जागरूक करेगा|

नोएडा के सेक्टर 39 में स्थापित नेशनल इंस्टिट्यूट आफ कैंसर प्रीवेंशन एंड रिसर्च (एनआईसीपीआर) के  इस नालेज हब के शुभारम्भ के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम लीडर, एम्स, सरकार और अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे. यह नालेज हब अपनी वेब साईट पर एसएलटी सम्बन्धी जानकारी व डेटा देगा|

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एसएलटी के कुप्रभावों को देखते हुए 2005 में एफसीटीसी यानी फ्रेम वर्क कन्वेंशन आन टोबैको कंट्रोल बनाया जिसका भारत सदस्य है, बाद में एसएलटी को ग्लोबल हेल्थ प्राब्लम करार दिया गया. भारत और बांग्ला देश में एसएलटी के उपयोग और कुप्रभाव को दृष्टिगत रख कर ही भारत में एसएलटी आधारित ग्लोबल नालेज हब की स्थापना करने का निर्णय लिया गया|

Related News