दुष्कर्म : चांडी ने दायर किया आपराधिक मानहानि का मुकदमा

कोच्ची : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सौर पैनल घोटाले की आरोपी सरिता एस. नायर के खिलाफ शुक्रवार को आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. सरिता ने साजिश रचते हुए इस आशय की खबर मीडिया में फैलाई थी कि उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया है. सीएम ने सरिता के अलावा दो मलयालम न्यूज चैनलों के वरिष्ठ सम्पादकों के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया.

सीजेएम अर्नाकुलम में दायर शिकायत में सरिता के पत्र का जिक्र किया गया है जिसमें सीएम द्वारा सरकारी निवास क्लिफ हाउस में सरिता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. सीएम का कहना है कि क्लिफ हाउस में यह घटना सम्भव ही नहीं है, क्योंकि वे यहाँ परिवार और सुरक्षाकर्मियों के साथ रहते हैं.

टीवी चैनलों पर प्रसारित सरिता के पत्र को संदिग्ध बताते हुए कहा गया है कि यह कथित पत्र 2013 में तब लिखा था जब वह हिरासत में थी.सीएम ने आरोप को निराधार और साजिश बताते हुए कोर्ट से शिकायत पर संज्ञान लेकर आगामी कार्रवाई का अनुरोध किया.

Related News