ऑनलाइन किराना व्यापार साल भर में आ सकता है दूसरे नंबर पर

कुछ दिन पहले जारी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन के खरीददारी के हिसाब से किराना कारोबार एक वर्ष में मोबाइल रिचार्ज के बाद दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना लेगा. इंटरनेट आधारित भुगतान सुविधा प्रदान कराने वाली पेयू इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि जिसके मुताबिक़ ऑनलाइन खरीददारी के हिसाब से ऑनलाइन किराना कारोबार एक वर्ष में ही दूसरे स्थान पर  अपनी जगह बनाने में कामयाब होगा. पेयू इंडिया के सीईओ व संस्थापक नितिन गुप्ता ने बताया,'अनेक कंपनियां ऑनलाइन किराना खरीदारी में तेजी से निवेश कर रही हैं. बिग बास्केट, ग्रोफर्स, ग्रोसरमैक्स जैसी पोर्टल ने अपने कारोबार के फैलाव के लिए कुल मिलाकर 6.5 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि एकत्रित करने में सफलता प्राप्त की है. हम मानते है कि इस खंड में लेनदेन की संख्या 12 महीने में वृद्धिकर पांच लाख हो जाएगी जो कि इस समय 30,000 है.

आंकड़ों के आधार पर  उन्होंने कहा कि इस समय ऑनलाइन मोबाइल फोन रिचार्ज खंड में औसतन 20 लाख का व्यापार हर दिन होता है. इसके पश्चात आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग, इ-कॉमर्स खरीदारी तथा टूर ट्रेवल बुकिंग का नंबर आता है.

Related News