ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, धोखा देकर उड़ाए हजारों रूपये

भोपाल/ब्यूरो। प्रदेश भर में आनलाइन ठगी के रोज नए मामले सामने आते है। आनलाइन ठगी का एक मामला भोपाल के कोलार इलाके में जालसाज ने स्वयं को एसडीएम आफिस का कर्मचारी बताते हुए एक आंगनबाड़ी की कर्मचारी के पति के खाते से 54 हजार रुपये उड़ा लिए। दो अन्य वारदात निशातपुरा एवं मिसरोद में हुई।

कोलार थाना पुलिस के मुताबिक सनखेड़ी निवासी गुलाबसिंह तोमर ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्‍होंने बताया कि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी में नौकरी करती है। उसे तीन माह से सेलरी नहीं मिली थी। चार अगस्त को उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उनकी पत्नी को नाम लेकर बोला कि उसे तीन माह से पगार नहीं मिली है।

 गुलाब सिंह ने हामी भरी तो जालसाज परिचय देते हुए बोला कि वह एसडीएम के आफिस से बोल रहा है। तुम अपना फोन पे अकाउंट चालू रखो, वह पगार के रुपये भेजेगा। इसके बाद जालसाज ने एक लिंक भेजकर गुलाबसिंह के खाते से 54 हजार रुपये उड़ा लिए।

तूफान 'इयान' से अमेरिका में मची भीषण तबाही

शुरूआती दौर से अब तक novak djokovic ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां

दरिंदगी का शिकार हुए 'मेल निर्भया' की मौत, 4 आरोपियों ने किया था गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली थी रॉड

Related News