प्याज कई तरह की समस्याओं से दिलाता है निजात

प्याज के बारे में अधिकतर लोग एक सब्जी या फिर एक अच्छे तड़के के रूप में जानते है। लेकिन इसके अलावा भी प्याज काफी असरकारक होता है। जी हां यह सिर्फ किचन में ही इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि अन्य परेशानियों में भी इसके इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए देखते हैं कि प्याज को आप किचन के अलावा और कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं-

अधिकतर आप देखते है कि लोहे में जंग लग जाते हैं और फिर आप उसे छुटाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं लेकिन अगर अब इस प्रकार की समस्या आए तो आप प्याज की मदद से इसे हटा सकते हैं खास कर जब चाकू पर जंग लगता है तो आप इसके लिए प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप अपने चेहरे के पिपंल से परेशान है तो इसे आप प्याज की मदद से बड़ी ही असानी से छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आप  प्याज को पीस कर पानी के साथ मिलाकर मुहांसों पर लगाएं। 

जब मधुमक्खी अपना डंक लगता है तो काफी देर तक उसकी जलन रहती है इसके लिए अगर आप डंक वाली जगह पर प्याज को बीच में से काटकर डंक वाली जगह पर अच्छी तरह मले। ऐसा दर्द में अराम मिलेगा।

वैवाहिक जीवन बना रहेगा हमेशा...

Related News