प्याज से करे लंबे बालो का सपना पूरा

प्याज  वैसे तो भारत में बहुत आम वरतों में होने वाला पदार्थ है. प्याज में सल्फर नामक मिनरल भरपूर मात्र में होता है, जो के बालों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. एक आम सा प्याज आपके बालों के बढ़ने की रफ़्तार को दोगुना तक बढ़ा सकता है.

1-बालों को झड़ने से रोकने के लिए बालों पर प्याज़ के प्रयोग का सबसे बेहतरीन तरीका प्याज का रस के रूप में प्रयोग करना है.

2- 3-5 प्याज छीलें और उन्हें अच्छे से पीस लें.

3-इस पेस्ट को अपने हाथों से निचोड़कर इसका रस निकाल लें.

4-अब इस रस को अपने सिर पर तथा बालों पर लगाएं.

5-अब इस रस को सिर पर आधे घंटे तक रहने दें एवं एक हलके शैम्पू का प्रयोग करके इसे धो दें.

कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये. उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें. इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं.

Related News