ONGC ने वांकोर तेल कुओं में खरीदी 15 फीसदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली : हाल ही में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने रूस स्थित वांकोर तेल कुँओं में हिस्सेदारी खरीदी है, बताया जा रहा है कि ONGC ने 15 फीसदी यानी 1.35 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी है. साथ ही इस बारे में भी जानकारी दे दे कि वांकोर तेल कुआँ पूर्वी साइबेरिया में स्थित है. मामले में यह बताया जा रहा है कि इस सौदे के बाद सालाना 3.5 बिलियन मीट्रिक कच्चा तेल ONGC को प्राप्त होगा.

जानकारी में यह भी बता दे कि वांकोर को रूस का सबसे बड़ा तेल कुआँ माना जाता है और इस कुँए से 2009 से तेल का उत्पादन किया जा रहा है. और इस कुँए से करीब 500 मिलियन कच्चा तेल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी है और यह बताया है कि अब तक इस कुँए से 40.2 मिलियन बैरल तेल पहले ही निकला जा चूका है.

Related News