वनप्लस ने लॉन्च किया मिड-रेंज का पावर बैंक स्मार्टफोन

वनप्लस कंपनी ने हाल ही में अपना नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है. कंपनी ये नया प्रोडक्ट अपने ऑनलाइन शॉपिंग पार्टनर, Amazon के साथ सेल कर रही है. वनप्लस पावर बैंक को 10000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. ये डिवाइस दो कलर्स सिल्क व्हाइट और स्टैंडस्टोन ब्लैक में आ रहा है. कंपनी ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत 1,399 रुपए रखी है. वनप्लस पावर बैंक में दो USB पोर्ट दिए गए हैं. इसके अलावा, एक पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में 5.5 घंटे का वक्त लगता है.

इसका डायमेंशन 142.8x72.6x16.2mm है. वहीं, वजन 220 ग्राम है. इस पावर बैंक में इंडिकेटर के लिए LED लाइट दी गई है, जो इसके ओवर चार्जिंग और ओवरहीटिंग को भी इंडीकेट करती है. कंपनी इस डिवाइस के साथ USB केबल भी दे रही है. इसके अतिरिक्त हाल ही में, श्याओमी ने अपना 10400mAh बैटरी वाला पावर बैंक लॉन्च किया था. कंपनी द्वारा इसकी कीमत 999 रुपए तय की गई थी. दूसरी तरफ, आसुस ने जेनपावर पोर्टेबल चार्जर 10050mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है. हालांकि, इसकी कीमत 1,499 रुपए है. जो वनप्लस के पावर बैंक से 100 रुपए ज्यादा है.

Related News