6GB रैम हो सकती वनप्लस के नए फ़ोन में

नई दिल्ली : वनप्लस ने हल में नया  स्मार्टफोन लांच किया था वनप्लस 3, जिसके बारे में काफी चर्चा चल रही थी | वही अब एक और नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने आयी है| सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार चीनी कंपनी वनप्लस का नया फोन वनप्लस पिक्सल हो सकता है| हालाँकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है|

सूत्रों की माने तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 820 चिपसैट पर काम करेगा और वही रैम की बात करे तो एक दमदार रैम के साथ इसमें 6GB रैम होने की संभावना है | हल ही में लांच हुए कुछ फोन में 6 GB रैम देखने को मिली है सैमसंग ने भी 6GB रैम वाला फोन लॉच किया है |

वही सबसे बड़ी बात इस फोन में एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्राॅयड 7.1 होने की बात कही जा रही है | एंड्राॅयड 7.1 वर्जन पर रन करने के कारण वनप्लस पिक्सल की टचस्क्रीन आईफोन 7 की 3डी टच की तरह काम करेगी।

जानिए कब मिलती है Jio की तेज स्पीड

Related News