उत्तर कोरियाई नेता की हत्या के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

उत्तर कोरिया. मलेशिया में एक महिला को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, स्थानीय पुलिस ने बताया की किम जोंग की हत्या संभवतः जहरीली सुईयों से हमला कर की है. इस महिला के पास वियतनामी दस्तावेज भी थे. इस महिला की पहचान सीसीटीवी रिकॉर्ड फुटेज के माध्यम से की गई है. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की तस्वीरों में किम के साथ दो महिलाएं दिखाई दे रही है, जो बाद में टैक्सी में बैठ कर चली गई थी.

दक्षिण कोरिया और मलेशिया में नजर आ रही एक महिला दिख रही है, जिसने सफ़ेद टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर आगे एलओएल लिखा है. इससे पहले मलेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी बरनामा ने खबर दी है, म्यांमार की एक महिला को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है की क्या वह वही महिला है, जिसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी है.

दक्षिण कोरियाई जासूस एजेंसी ने कहा की उन्हें लगता है की किम को जहर दिया गया होगा. बता दे की उत्तर कोरिया ने किम की मौत पर कोई टिप्पणी या बयान जारी नहीं की है. किन्तु मलेशिया में उसके दूतावास के अधिकारी उस अस्पताल में जा रहे है जहा किम का शव रखा गया है.

ये भी पढ़े 

किम जोन उन के भाई की हुई हत्या

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा उत्तर कोरिया के खिलाफ बरतना होगी सख्ती

नाॅर्थ कोरिया ने किया मिसाईल परीक्षण

 

Related News