दिल्ली से ISIS का एक और संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली : स्पेशल सेल ने दिल्ली से एक और आईएसआईएस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यह मुंबई का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे दिल्ली आईएसबीटी से गिरफ्तार किया है। मोहसिन नाम के इस संदिग्ध के पास से पुलिस को 85000 रुपए भी मिले है। कहा जा रहा है कि इसने उतराखंड से गिरप्तार हुए संदिग्धों को हमले के लिए पैसे दिए थे।

दिल्ली पुलिस के लिए ये एक बड़ी कामयाबी इसलिए है क्यों कि यह भारत में आईएसआईएस के लिए काम करने वालों को फंडिंग मुहैया कराता था। शुक्रवार को पुलिस इसके रिमांड के लिए इसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।

मोहसिन का काम आईएसआईएस के लिए भारत में जिहादी तैयार करना और फंड उपलब्ध कराना था। हाल ही में मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किए गए इखलाक को भी इसी ने मदद की थी। इखलाक को 50 हजार रुपए इसी ने दिए थे।

Related News