आपके करियर की राह पर : गुजरात की एक बेहतर यनिवर्सिटी

कॉलेज का नाम: महाराजा कृष्णकुमार सिंह जी भावनगर यूनिवर्सिटी, गुजरात

कॉलेज का विवरण: भावनगर यूनिवर्सिटी की स्थापना 1978 में गुजरात सरकार ने की थी. यह यूनिवर्सिटी 269 एकड़ में फैला हुआ है. यहां 20 पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट और 4 इंस्टीट्यूट हैं. यहां सोशल साइंस से संबंधित कोर्स पढ़ाए जाते हैं. यह यूनिवर्सिटी AIU का मेंबर होने के साथ UGC से मान्यता प्राप्त कर चुका है. इसके अलावा यह NAAC से एक्रिडिटेड भी है. 

संपर्क: ओल्ड यूनिवर्सिटी कैम्पस, भावनगर यूनिवर्सिटी, भावनागर, गुजरात- 364022 फोन: 2524216, ईमेल mbainfo@bhavunimanagement.org वेबसाइट: www.bhavuni.edu

सोशल साइंस से संबंधित कोर्स: 

कोर्स का नाम: मास्टर्स इन सोशल वर्क डिग्री: एमए अवधि: 2 साल  योग्यता : किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट पास एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी के लिए कॉलेज में संपर्क करें. 

Related News