मोदी बुधवार को रूस दौरे पर जाएंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री बुधवार को मास्को के लिए रवाना होंगे, जहां वह 16वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस यात्रा में कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं, जिसमें व्यापार से संबंधित समझौते महत्वपूर्ण होंगे।

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा, यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से मोदी को एक निजी भोज के साथ होगी। शिखर सम्मेलन 24 दिसंबर को होगा।

दोनों नेता क्रेमलिन में भारत और रूस की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ वार्ता भी करेंगे। विदेश सचिव ने कहा, उसके बाद मोदी मास्को में एक्सपो सेंटर में भारत के मित्रों और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

Related News